Pollution in Rajasthan: अक्सर प्रदूषण की चर्चा होती है तो दिल्ली का जिक्र होता है. दिल्ली की हवा सर्दी के दिनों में काफी प्रदूषित हो जाती है. लेकिन सिर्फ दिल्ली ही नहीं, देश के कई राज्यों में हाल बुरा है. राजस्थान के कई शहर प्रदूषण की चपेट में हैं. शेखावाटी और पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हवा बेहद खराब है. वहीं, राजधानी जयपुर में AQI 328 तक पहुंच चुका है. गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के अनुसार, भिवाड़ी में AQI 302 दर्ज किया गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. जबकि चूरू में AQI 247, दौसा में AQI 198 और धौलपुर AQI 218 दर्ज किया गया है.