Rajasthah Weather: घने कोहरे के आगोश में गड़ीसर सरोवर, पर्यटक उठा रहे लुफ्त

  • 3:49
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2024

जैसलमेर (Jaisalmer) का गड़ीसर (Gadisar Lake) हिल स्टेशन सा प्रतीत हो रहा है,चारों तरफ कोहरा ही कोहरा और उसके बीच पीले पत्थर से बनी कलात्मक हवेली सबका मन मोह रही है.जैसलमेर का गडीसर सरोवर में पर्यटक नौकायान का लुफ्त उठाते हुए नजर आए उनका कहना है कि यह सरोवर कश्मीर की डल झील जैसा लग रहा है. रेगिस्तान में इस तरह का मौसम और इसमें नौकायान को लोग काफी इंजॉय कर रहे है.

संबंधित वीडियो