Alwar MBBS Student Misisng in Russia: राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के कफनवाड़ा गांव का एक छात्र रूस (Russia) में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है. छात्र के गायब होने की सूचना मिलने पर उसके परिवार और पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने बताया की छात्र अजीत सिंह चौघरी रूस के ऊफ़ा शहर में स्थित भास्कर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Bhaskir State Medical University, Ufa) से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, वह पिछले चार दिनों से लापता है.