Rajasthan News: राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया. जब शहर की मुख्य पानी की टंकी, मसानिया पंप हाउस में क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया. गैस के रिसाव के चलते आसपास के क्षेत्र में रह रहे लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए किशनगढ़ थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब एक किलोमीटर के दायरे में आमजन की आवाजाही पर रोक लगा दी. #RajasthanNews #AjmerGasLeak #RajasthanGasLeak #AjmerChlorineGasLeak #AjmerKishangarhChlorineGasLeakNews