अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल में तैनात एक रेजिडेंट महिला डॉक्टर ने अवसाद में आकर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. 6 अगस्त को जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे तत्काल आपातकालीन इकाई में भर्ती कराया गया, जहां प्रिंसिपल समेत विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसकी जान बचाई. बाद में उसे जयपुर और फिर दिल्ली के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया. इलाज के बाद अब उसकी स्थिति पूरी तरह सामान्य है. घटना के बाद पीड़िता ने सिविल लाइन थाना पुलिस को रिपोर्ट दी. पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने और प्रताड़ित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.