अजमेर (Ajmer) में लैंड फॉर लैंड (Land For Land) की मांग ना पूरी होने पर टंकी चढ़ा युवक और अजमेर विकास प्राधिकरण पर लगाया आरोप. कहा10 साल पहले ADA ने ली थी जमीन और जमीन की जगह प्लॉट देने का किया था वादा. लेकिन अभी तक प्लॉट नहीं दिया गया है. पर अब जल्द जमीन के बदले जमीन देने की मांग कर रहा है युवक.