Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान में 2021 की सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अब निर्णायक मोड़ आ चुका है. इस बहुचर्चित प्रकरण पर राजस्थान हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई होनी है. माना जा रहा है कि इस अहम सुनवाई में एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर अहम फैसला हो सकता है. बता दें, इसमें भर्ती की वैधता, दोषी ट्रेनी की सेवा स्थिति और पूरे चयन पर संभावित कार्रवाई को लेकर कोर्ट की टिप्पणी और सरकार का रुख बेहद महत्वपूर्ण होगा.