Ajmer Sharif Dargah Controversy: अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट में स्वीकार होने के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी(Vasudev Devnani) की प्रतिक्रिया सामने आई. सालों से अजमेर की जनता उन्हें प्रतिनिधि चुनती रही है. अभी देवनानी एक संवैधानिक पद पर हैं. ऐसे में अजमेर(Ajmer) दरगाह विवाद में देवनानी का बयान महत्वपूर्ण हो जाता है.