अलवर में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है, जहां एक परिवार पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा हमला करने का आरोप लगा है। इस हमले में परिवार के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है और वह आईसीयू में भर्ती है। पीड़ित परिवार और हिंदू संगठनों का आरोप है कि हमलावरों ने 'सर तन से जुदा' के नारे लगाए। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और हिंदू संगठनों ने अस्पताल पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।