Alwar News: अलवर के कठूमर निवासी श्रद्धालुओं की गाड़ी बीती रात झुंझुनू जिले के पिलानी के पास पलट गई। दर्दनाक सड़क हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए। कठूमर थाना क्षेत्र के गांव गुंडवास से गोगामेड़ी दर्शन के लिए निकले ग्रामीण जब लौट रहे थे, तब उनकी पिकअप अचानक पलट गई। हादसे का कारण सामने अचानक कुत्ते का आ जाना और पिकअप का टायर फटना बताया जा रहा है। पिकअप में लगभग 40 लोग सवार थे, जो सभी घायल हो गए।