दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक्सप्रेस-वे पर पिनान के पास चैनल नम्बर 120-500 पर एक तेज रफ्तार गाड़ी ने पुलिस वैन में पीछे से टक्कर मारी. टक्कर मारने वाली गाड़ी में आग लग गई. गाड़ी से कूदकर किसी तरह से जान बचाई. गाड़ी जलकर खाक हो गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. हादसे 7 पुलिसकर्मी सहित 14 लोग घायल हो गए. 4 बच्चे भी शामिल हैं. पुलिसकर्मी एक मुल्जिम को लेने के लिए डीग जिले से दौसा जा रहे थे. घायलों में 3 की हालत गंभीर बनी हुई है.