Alwar News : अलवर के किसानों के लिए सोना कही जाती है लाल प्याज इस बार अच्छी कीमत में मिलने से किसानों में खुशी की लहर है । प्याज उत्पादन के मामले में अलवर अनूठा है क्योंकि यहाँ पर अगस्त सितम्बर के महीने में भी प्याज बोई जाती है और प्याज के बीज तैयार करना फसल उगाने से भी ज़्यादा मुश्किल है । आखिर कैसे किसान प्याज के बीज को तैयार करते है अलवर से हमारी खास रिपोर्ट देखिए ।