Alwar News: बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज (ARTS कॉलेज) में एक छात्र व 2-3 छात्राओं को कुछ मनचले युवकों ने बेल्ट से पीटा. मनचलों ने छात्राओं से उनकी इंस्टाग्राम आईडी(Instagram Id) व मोबाइल नंबर मांगे. नंबर नहीं मिलने पर जबरन छात्राओं से छेड़छाड़ करने लगे. तो एक कॉलेज छात्र ने रोका तो पहले उसे पीटा. उसी दौरान छात्रा वहां खड़ी छात्रओं को भी बेल्ट मार दी. मौके पर एक बेल्ट टूटी मिली है. कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया है. #Collegecampusviolence #Molestationattempt #alwarnews #womensafety #rajasthannews #latestnewsinhindi