Alwar viral video: राजस्थान ( Rajasthan ) के अलवर के खेडली में दो युवकों को ग्रामीणों के जरिए शर्मसार करने की घटना सामने आई है. गेहूं चोरी के शक में कुछ ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई की, फिर उनके हाथ बांध दिए और मुंह पर कालिख पोत दी. दोनों को पूरे गांव में घुमाया भी गया.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना 7 सितंबर की बताई जा रही है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.