जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की चौथी क्लास की छात्रा अमायरा की मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में अमायरा के माता-पिता ने आरोप लगाया कि अमायरा स्कूल में लगातार बुलिंग का शिकार थी और स्कूल प्रबंधन ने उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया। परिवार ने इस केस की सीबीआई जांच और स्कूल पर ताला लगाने की मांग की है। इस संवेदनशील मुद्दे पर हमारे साथ रिटायर्ड एएसपी राजेंद्र त्यागी, संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू और स्कूल शिक्षा परिवार राजस्थान के अध्यक्ष अनिल शर्मा जुड़े। क्या स्कूल सिर्फ चमकीली इमारतें बन गए हैं और बच्चों की मानसिक स्थिति पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा? देखें पूरी रिपोर्ट।