Rohiri Mahotsav 2025: बाड़मेर के रोहिड़ी गांव में आयोजित होने वाले रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल की परमिशन रद्द किए जाने से रविंद्र भाटी के समर्थकों में भयंकर गुस्सा है. प्रशासन ने पहले इस कार्यक्रम के आयोजन को मंजूरी दी थी, लेकिन अब आयोजन से मात्र दो दिन पहले बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मंजूरी को निरस्त कर दिया है. प्रशासन द्वारा मंजूरी निरस्त किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर थार घातक भाजपा हैशटैग के साथ हजारों पोस्ट किए जा रहे हैं. जिसमें बाड़मेर प्रशासन के साथ-साथ राजस्थान की भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.