Animal Management Branch Action News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में बुधवार को नगर निगम हेरिटेज की पशु प्रबंधन शाखा द्वारा अवैध मीट की दुकानों पर कार्रवाई की गई. जिसके तरह शाखा द्वारा पांच दुकानों को सीज कर दिया गया है. इस कार्रवाई के संबंध में पशु प्रबंधन शाखा उपायुक्त अनीता मित्तल ने बताया कि कई दिनों से पशु प्रबंधन शाखा को लगातार बिना लाइसेंस और खुले में मांस बेचने की शिकायतें आ रही थी. जिस पर शाखा के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मयंक लाम्बा ने रामगंज, घोड़ा निकास रोड, हांडीपुरा, नाहरी का नाका इलाके में चल रही मीट की दुकानों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान दुकानों पर अनियमितताएं पाई गई.