Ankush Meena murder case: अंकुश मीणा हत्याकांड के दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

 

अंकुश मीणा हत्याकांड मामले (Ankush Meena murder case) में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी 26 वर्षीय जग्गो उर्फ जगमोहन उर्फ जगदीश गुर्जर निवासी मल्लपुरा एवं 30 वर्षीय हंसराम गुर्जर निवासी मल्लपुरा को दमोह के जंगल से गिरफ्तार किया है.

संबंधित वीडियो