Anta By election 2025: अंता (बारां) विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के बीच प्रशासन की सख्ती भी जारी है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 19 करोड़ रुपए से ज्यादा की जब्ती हुई है. चेकिंग अभियान के दौरान 19 करोड़ 61 लाख रुपए जब्त किए गए सामान में 9 करोड़ रुपए नकद एवं 10 करोड़ से अधिक की शराब, बजरी, कीमती धातु व अन्य वस्तुएं शामिल हैं. जिले में चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले में 9 एसएसटी व 9 ही एफएसटी टीमें गठित की गई है. #antabyelection #bjp #dushyantsingh #news #nareshmeena #pramodjainbhaya #latestnews #viralvideo #PremchandBairava