Pali News:बिना खेती के उठा लिया पैसा, Insurance Claim में Fraud | Farmer | Rajasthan Top News

  • 7:53
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2025

पाली में फसल बीमा योजना के नाम धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. किसानों की जमीनों पर अन्य लोगों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर फसल बीमा उठा लिया. किसानों को कहना है कि उन्होंने पिछले 5 सालों से खेत में किसी प्रकार की ना तो फसल की बुवाई की थी न हीं कटाई की थी. खाली पड़े जमीन के नाम पर फसल बीमा की राशि उठा ली. किसानों ने एसडीएम को शिकायत भी की लेकिन अभी तक एक महीना बीतने के बाद जांच रिपोर्ट तक नहीं आई है. #pali #insuranceclaim #fraud #farmer #rajasthantopnews

संबंधित वीडियो