पाली में फसल बीमा योजना के नाम धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. किसानों की जमीनों पर अन्य लोगों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर फसल बीमा उठा लिया. किसानों को कहना है कि उन्होंने पिछले 5 सालों से खेत में किसी प्रकार की ना तो फसल की बुवाई की थी न हीं कटाई की थी. खाली पड़े जमीन के नाम पर फसल बीमा की राशि उठा ली. किसानों ने एसडीएम को शिकायत भी की लेकिन अभी तक एक महीना बीतने के बाद जांच रिपोर्ट तक नहीं आई है. #pali #insuranceclaim #fraud #farmer #rajasthantopnews