बारां की अंता विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा अपने अनोखे प्रचार अंदाज से सुर्खियां बटोर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में कभी घोड़े पर, कभी ऊंट पर तो कभी हाथी पर सवार होकर वह समर्थकों के बीच पहुंच रहे हैं। हालांकि, एक तस्वीर में उनका गुस्सैल स्वभाव भी दिखा, जहां वे कुछ लोगों को पीछे हटाने की कोशिश करते नजर आए। जेसीबी से फूलों की बारिश और भारी भीड़ के साथ नरेश मीणा का यह प्रचार कितना रंग लाएगा? देखिए इस खास रिपोर्ट में।