अंता उपचुनाव में बीजेपी के रोड शो के बाद, कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा कि जब झालावाड़ में स्कूल की छत गिरी थी, तब दोनों नेता क्यों नहीं पहुंचे? उन्होंने बीजेपी सरकार को 'पनौती' करार दिया और दावा किया कि अंता में बीजेपी तीसरे नंबर पर रहेगी, जबकि कांग्रेस मजबूती से चुनाव जीत रही है. खाचरियावास ने कहा कि अंता और बिहार के नतीजे पूरे देश को एक बड़ा राजनीतिक संदेश देंगे और बीजेपी को सबक सिखाएंगे. सुनिए प्रताप सिंह खाचरियावास के तीखे बोल.