राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव में मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा अपने अलग अंदाज और बेबाक बयानों के लिए चर्चा में हैं। उन्होंने हमारे संवाददाता से खास बातचीत में चुनाव को त्रिकोणीय बनाने का दावा किया और कहा कि जनता ने यह चुनाव अपने हाथ में ले लिया है। नरेश मीणा ने अपने छात्र राजनीति के अनुभव और हाड़ौती से अपने जुड़ाव पर भी बात की। कांग्रेस नेताओं द्वारा मिल रही नसीहतों पर उन्होंने पलटवार किया और खुद को 'तीनों सीटों का विधायक' बताया।