Anta By Election Voting 2025: बारा जिले की अंता विधानसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,28,264 मतदाता मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे, जिनमें 1,16,783 पुरुष, 1,11,477 महिलाएं और 4 अन्य मतदाता हैं. 268 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 95 संवेदनशील और क्रिटिकल बूथों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है. पूरे क्षेत्र में 12 क्विक रिस्पांस टीम, 43 मोबाइल पार्टियां और वरिष्ठ प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.