जयपुर से बड़ी खबर! एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक ही दिन में तीन बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए, सूरत, सांचौर और जोधपुर में नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसा है। इस कार्रवाई में 2.5 करोड़ रुपये का अवैध मादक पदार्थ, जिसमें 1 किलो 77 ग्राम MD और 763 ग्राम स्मैक शामिल है, जब्त किया गया है। पुलिस ने 50,000 रुपये के दो इनामी ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि इन तस्करों के तार नाइजीरिया से भी जुड़े हो सकते हैं। यह ANTF की नशे के खिलाफ बड़ी मुहिम का हिस्सा है। #ANTFBust #DrugBust #RajasthanPolice #Narcotics #MDMA #Smack #DrugMafia #JaipurNews #Sanchore #Jodhpur #Surat #DrugDealers #CrimeNews #IndiaAgainstDrugs #PoliceAction