साढ़े तीन अरब साल पुरानी… दुनिया की सबसे प्राचीन पर्वतमालाओं में से एक… और उत्तर-पश्चिम भारत की जल–जलवायु की सबसे बड़ी संरक्षक...ये है अरावली पर्वत... एक पर्वत नहीं, बल्कि इतिहास, प्रकृति और सभ्यता का अभिन्न आधार है ये पर्वतमाला... भारत में उत्तर में दिल्ली से होते हुए अरावली पर्वतमाला दक्षिण में गुजरात तक फैली है... इसका लगभग दो तिहाई हिस्सा राजस्थान के 15 जिलों में से होकर गुजरता है... उत्तर भारत में पर्यावरण को बचाने के लिए अरावली पर्वतमाला अहम योगदान रखती है... लेकिन लगातार खनन और अतिक्रमण के चलते अरावली अपनी पहचान खो रही है... इससे आस पास का पर्यावरण भी प्रभावित हो रहा है... आइए जानते हैं...क्या है अरावली की खासियत, और क्यों इसे बचाना ज़रूरी है...देखिए ग्राउंड जीरो से हमारी ये सबसे एक्सक्लूसिव रिपोर्ट... #aravallihills #miningcrisis #rajasthan #miningmafia #crimenews