Rajasthan News: राजधानी जयपुर आमेर स्थित देश के एकमात्र हाथी गांव में 18 साल बाद नर हाथी लाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जयपुर दिल्ली रोड स्थित हाथी गांव में 18 वर्षीय एकमात्र नर हाथी बाबू रह रहा है. इसी बीच अब बाबू हाथी का साथ देने के लिए एक और नर हाथी (वीरू) आमेर लाया गया है. आमेर निवासी हाथी मालिक राजेंद्र शर्मा इसे वन विभाग के सारे नियमों की पालना करते हुए अरुणाचल प्रदेश से लेकर आए हैं. अभी वीरू की उम्र करीब 10 वर्ष है और वह पूरी तरह स्वस्थ है. #elephantcomesamer #jaipur #arunachalpradesh #elephant #Jaipur #rajasthan