Arvind Singh Mewar Funeral: अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोग, हर आंख हुई नम!

  • 15:16
  • प्रकाशित: मार्च 17, 2025

पूर्व राजपर‍िवार के सदस्‍य अरव‍िंद स‍िंह मेवाड़ का रव‍िवार (16 मार्च) को न‍िधन हो गया था. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. स‍िटी पैलेस के शंभू न‍िवास में ही डॉक्‍टर की न‍िगरानी में थे. अरविंद सिंह मेवाड़ के पिता भगवत सिंह मेवाड़ और माता सुशीला कुमारी मेवाड़ थीं. उनके बड़े भाई महेन्द्र सिंह मेवाड़ का निधन पिछले साल 10 नवंबर को हो गया था. 

संबंधित वीडियो