राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर पूर्ववर्ती और मौजूदा सरकार की योजनाओं को लेकर घमासान छिड़ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए दी जाने वाली प्रतिष्ठित 'राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस' योजना को बंद करने का गंभीर आरोप लगाया है। गहलोत का दावा है कि सरकार ने न केवल लाभार्थियों की संख्या 500 से घटाकर 150 कर दी है, बल्कि विदेश में पढ़ रहे छात्रों की कई महीनों की किश्तें भी रोक दी हैं, जिससे उनका भविष्य संकट में है।