Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: भारत रत्न (Bharat Ratna)और तीन बार देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister) रहे अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती (25 दिसंबर) पर उन्हें देशभर में श्रद्धांजलि दी गई. आज अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 99 वीं जयंती सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है. बीजेपी (BJP) के देश भर के मुख्यालयों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu)और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) "सदैव अटल स्मारक" पहुंचे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Home Minister Rajnath Singh) के साथ बीजेपी (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. इसके लिए सदैव अटल स्मारक को सजाया गया और सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई.