जयपुर (Jaipur) से बड़ी खबर सामने आ रही है. कार्यरत ATRO संजय शर्मा के ठिकानों पर एसीबी की रेड पड़ी है. वैशाली नगर, विद्याधर नगर, सांगानेर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी. ATRO संजय शर्मा पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है.