Attack on Hotel in Ajmer: युवकों ने होटल में की तोड़फोड़, ये रही बड़ी वजह, घटना CCTV में कैद, Viral

  • 2:20
  • प्रकाशित: मार्च 29, 2025

AJMER News: अजमेर में जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ स्थित रेस्टोरेंट पर शुक्रवार देर रात बदमाशों ने हमला बोल दिया. युवकों ने रेस्टोरेंट पर पत्थरबाजी कर जमकर तोडफोड़ कर दी. शुक्रवार रात्रि 11 बजे करीब हुई घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. होटल संचालक गोपी टाक ने आरोपियों के खिलाफ मदनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. मंदनगंज थाने के हेड कांस्टेबल रामचंद्र ने बताया कि देर रात मिली शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. जाच शुरू कर दी गई है. #YOUTHSVANDALISEDHOTEL #YOUTHSPELTEDSTONESONHOTEL #ATTACKONHOTELINAJMER #YOUTHSVANDALISEDHOTELANDPELTEDSTONESINAJMER #viralvideos

संबंधित वीडियो