AJMER News: अजमेर में जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ स्थित रेस्टोरेंट पर शुक्रवार देर रात बदमाशों ने हमला बोल दिया. युवकों ने रेस्टोरेंट पर पत्थरबाजी कर जमकर तोडफोड़ कर दी. शुक्रवार रात्रि 11 बजे करीब हुई घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. होटल संचालक गोपी टाक ने आरोपियों के खिलाफ मदनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. मंदनगंज थाने के हेड कांस्टेबल रामचंद्र ने बताया कि देर रात मिली शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. जाच शुरू कर दी गई है. #YOUTHSVANDALISEDHOTEL #YOUTHSPELTEDSTONESONHOTEL #ATTACKONHOTELINAJMER #YOUTHSVANDALISEDHOTELANDPELTEDSTONESINAJMER #viralvideos