बेखौफ सड़कों पर घूम रहा पैंथर, इलाके में फैली सनसनी

  • 23:33
  • प्रकाशित: सितम्बर 21, 2024

Udaipur Panther Terror: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पैंथर (Panther) के हमले में कक्षा 9 की छात्रा कमला गमेती की मौत हो गई। कमला, जो गोगुंदा के उंडीथल गांव की निवासी थी, बुधवार को अपने खेतों में बकरियां चराने गई थी. देर शाम जब वह वापस लौट रही थी, तो खेत के किनारे दुबके पैंथर ने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसे खींचकर जंगल की ओर ले गया. #udaipurpantherattack #pantherattack #rajasthanpantherattack #rajathanlatestnews #panthernews

संबंधित वीडियो