Aurangzeb Controversy: औरंगजेब की कब्र पर जारी विवाद में महाराष्ट्र का नागपुर सोमवार रात झुलस गया. शहर में सुबह-सुबह उसके जख्म दिखाई दे हैं. सोमवार को सड़क पर उतरे दंगाइयों ने दर्जनों गाड़ियों फूंक दीं. पुलिसवालों पर पथराव किया, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा पुलिसवाले घायल हो गए. नागपुर के हंसापुरी में रातभर क्या कुछ हुआ, इसकी गवाही सड़क पर जली गाड़ियां दे रही हैं. साथ ही आप सड़कों पर बिखरे पत्थर देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि रातफर दंगाइयों ने कैसे उपद्रव मचाया होगा.