बालोतरा (Balotra) में सार्वजनिक चौराहे पर वीर तेजाजी की मूर्ति स्थापित करने को लेकर विवाद पैदा हो गया. कुछ लोगों ने बिना अनुमति के रातों-रात मूर्ति स्थापित कर दी, जिसे प्रशासन ने हटा लिया. इस कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया और धरना दिया. सांसद उमेदाराम बेनीवाल (MP Umedaram Beniwal) भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन से मूर्ति को वापस करने की मांग की. प्रशासन ने ग्रामीणों से समझाइश की और शांति स्थापित की. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.