Rajasthan News: बालोतरा (Balotara) जिले में गड्ढो भरी सड़को से लोग परेशान हो रहें हैं. स्थानीय लोगों का कहना है की नगर परिषद और स्थानीय जनप्रतिनिधि (Local Public Representative) इस पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. तो वही गड्ढे भरी की वजह से आमजन को परेशानियों का सामना करना रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.