Didwana Pashu Mela में छाया बलवीर, 1 करोड़ का भैंसा | Latest News | Rajasthan | Top News

  • 3:25
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2025

नागौरी नस्ल के बैलों के लिए मशहूर डीडवाना का इंडोलाव पशु मेला शुरू हो चुका है और इस बार मेले में एक खास मेहमान 'बलवीर' चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मुर्रा नस्ल का भैंसा जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है, लोगों को दूर-दूर से अपनी ओर खींच रहा है। बलवीर के मालिक का कहना है कि यह भैंसा सिर्फ नस्ल सुधार के लिए पाला गया है और वे इसे बेचना नहीं चाहते। लगभग 8 से 10 क्विंटल वजनी इस भैंसे का खास डाइट प्लान है, जिसमें तेल, असाढ़िया और बाजरे का आटा शामिल है। 

संबंधित वीडियो