नागौरी नस्ल के बैलों के लिए मशहूर डीडवाना का इंडोलाव पशु मेला शुरू हो चुका है और इस बार मेले में एक खास मेहमान 'बलवीर' चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मुर्रा नस्ल का भैंसा जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है, लोगों को दूर-दूर से अपनी ओर खींच रहा है। बलवीर के मालिक का कहना है कि यह भैंसा सिर्फ नस्ल सुधार के लिए पाला गया है और वे इसे बेचना नहीं चाहते। लगभग 8 से 10 क्विंटल वजनी इस भैंसे का खास डाइट प्लान है, जिसमें तेल, असाढ़िया और बाजरे का आटा शामिल है।