Bandikui Bus Strike: दौसा के बांदीकुई में निजी बस यूनियन का अवैध जीप संचालकों के विरोध में 6 दिन से अनिश्चितकालीन धरना जारी है. धरने के चलते बालाजी जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुस्साए श्रद्धालुओं ने सिकंदरा रोड पर जाम लगाकर विरोध जताया. इसके साथ ही प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. निजी बसों की हड़ताल के चलते हालात बिगड़ रहे हैं. दूसरे वाहन चालक 50 रुपए किराया की जगह जबरन 200 से 300 रुपए तक श्रद्धालुओं से किराया वसूल रहे हैं. आपको बता दें कि बालाजी दर्शन के लिए हरियाणा, यूपी, दिल्ली , बिहार सहित अन्य राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु आते है. #BandikuiBusStrike #MehandipurBalajiTemple #DausaBusStrikeToday #MehendipurBalajiJeepCharge #RajasthanNews #Dausa