Ajmer में अवैध तरीके से रह रहा Bangladeshi Mohammad Saifun गिरफ्तार

  • 3:42
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2024

Ajmer News: बांग्लादेशी(Bangladesh) युवक अवैध तरीके से पिछले एक महीने से दरगाह इलाके में रह रहा था. फिलहाल पुलिस द्वारा बांग्लादेशी युवक के निवास स्थान से उसके दस्तावेज भी मंगाए गए हैं । तो युवक को वापस बांग्लादेश भेजने की तैयारी भी पुलिस(Police) कर रही है । दरगाह थाना पुलिस ने बांग्लादेश युवक को दरगाह इलाके से गिरफ्तार किया बताया गया की करीब एक महीने से ये युवक का बिना किसी लीगल डॉक्यूमेंट के यहाँ पर मौजूद था.

संबंधित वीडियो