Banswara News: जर्जर हो चुकी बिल्डिंग, किचन में क्लास, खतरे से कम नहीं है इस School में पढ़ाई | News

  • 7:18
  • प्रकाशित: जुलाई 02, 2025

Banswara News: बांसवाड़ा के जनजाति अंचल में बच्चे टिनशेड में पढ़ने को मजबूर है. एक ऐसा स्कूल, जहां टिनशेड में किचन में बैठकर क्लास चल रही है. शिक्षा के लिए बुनियादी संसाधनों का ऐसा अभाव राजस्थान में आदिवासी इलाकों की तस्वीर बयां करती है. वागड़ के जनजातीय इलाकों में कुछ और ही बयां करती है. यह हालात आबापुरा तहसील की ग्राम पंचायत खोड़ीपीपली स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल के हैं. इस स्कूल में 62 विद्यार्थी नामांकित हैं, लेकिन भवन के नाम पर केवल 2 कमरे हैं. 

संबंधित वीडियो