Banswara Hostel Ragging Case: बांसवाड़ा के डॉ. भीमराव अम्बेडकर हॉस्टल (कातरिया) में रैगिंग और मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है. हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने 3 जूनियर छात्रों के साथ बदसलूकी की और उनकी पिटाई भी की. तीनों छात्र बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार (12 अगस्त) देर रात छात्रावास में सीनियर छात्रों ने जूनियर्स को डराया-धमकाया. इस घटना के वक्त छात्रावास में वार्डन मौजूद नहीं था, जिससे छात्रावास प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. #banswara #raggingcase #banswarahostelraggingcase #latestnews #viralvideo