BAP MP Rajkumar Roat: बांसवाड़ा से रविवार देर रात करीब 50 से अधिक ट्रकों में मध्य प्रदेश जा रहे गोवंश को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) ने सरकार की मिलीभगत से गौ-तस्करी का आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश बॉर्डर पर 52 ट्रकों में ठूस-ठूस कर भरी गायों की पुलिस की मदद से हो रही गौ-तस्करी को स्थानीय लोगों व गौशाला कार्मिक ने रुकवाया.