राजस्थान के बारां (Baran) जिले में यूरिया खाद के संकट (Urea Crisis) ने विकराल रूप ले लिया है। छबड़ा (Chhabra) और छीपाबड़ौद (Chhipabarod) में खाद न मिलने और कृषि विभाग के दफ्तर पर ताला लटका मिलने से नाराज किसानों ने अकलेरा रोड स्थित नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। #BaranNews #KhadSankat #UreaShortage #FarmersProtest #Chhabra #Chhipabarod #kirodilalmeena