Rajasthan Politics: गहलोत ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि ये नियम विधायकों के अधिकारों को गंभीर रूप से सीमित कर रहे हैं. खासकर राज्य स्तर के नीतिगत मुद्दों या 5 साल पुराने मामलों पर सवाल उठाने से रोकना और मंत्रियों को जवाबदेही से छूट देना सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है. उन्होंने सवाल किया कि अध्यक्ष ने किसकी सलाह से ऐसा फैसला लिया, जिससे विधायकों और जनता में आक्रोश फैलना स्वाभाविक है. #AshokGehlot #RajasthanPolitics #RajasthanAssembly #SpeakerVasudevDevnani #MLARights #GehlotLetter #RajasthanNews #Democracy #PoliticalRow #VidhanSabhaRules #CongressRajasthan #BreakingNewsRajasthan #PoliticalUpdate