Baran Heavy Rain: बारां से बड़ी खबर सामने आई है. जहां पीपलखेड़ी अण्डरपास के पास पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई , हादसे के बाद ग्रामीणों व पुलिस की मदद से कार सवारों को बहार निकाला गया। जानकारी के अनुसार कार में 2 बच्चे और 3 महिलाएं भी सवार थीं. कार सवार लोग समरानिया से नाहरगढ़ जा रहे थे . #monsoon2025 #baran #heavyrain #viralvideo