Barmer जिला Collector Tina Dabi ने Spa में डाली रेड, अंदर कमरों में मिली कई लडकियां

  • 2:26
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2024

Jalore: राजस्थान(Rajasthan) के बाड़मेर(Barmer) शहर में जिला कलेक्टर टीना डाबी(Tina Dabi) ने एक स्पा सेंटर(Spa Center) पर छापा मारा था। यहां स्पा सेंटर में चार लड़कियां और दो लड़के मिले थे. पुलिस उन्हें थाने ले गई। लोगों का कहना है कि पुलिस की मदद से स्पा में गलत काम हो रहे थे। टीना डाबी के बाड़मेर में एक्शन का असर पड़ोसी जिला जालोर में भी देखने को मिला. जिले के भीनमाल कस्बे में जुजाणी रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर पर जालोर पुलिस ने रेड मारी.

संबंधित वीडियो