Barmer Fish Death News: जानिए बाड़मेर क्यों बनता जा रहा मछलियों की मौत कब्रगाह? | Latest News

  • 16:13
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2024

Barmer Fish Death News: राजस्थान(Rajasthan) में बाड़मेर(Barmer ) शहर के टूरिस्ट स्पॉट जसदेर धाम के तालाब में बड़ी संख्या में मछलियों की लगातार मौत हो रही है. यह जगह शहर के लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट और धार्मिक स्थल है, लेकिन पिछले 10 दिनों में यहां हजारों मछलियों की मौत हो गई. इस वजह से आस-पास के इलाके में भारी दुर्गंध हो गई और लोगों ने यहां आना बंद कर दिया. ऐसे में पूरे तालाब में संक्रमण फैलने से बाकी मछलियों की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है. वहीं जलदाय विभाग की टीम अभी तक मछलियों की मौत का कारण पता नहीं लगा पाई है. इस घटना से वन्य जीव प्रेमियों में बहुत रोष हैं.

संबंधित वीडियो