Bhagirath Choudhary: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी(Bhagirath Choudhary) ने अजमेर(Ajmer) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ बैठक की और कृषि योजनाओं(Agricultural schemes) के क्रियान्वयन का जायजा लिया। उनके दौरे को किसानों की समस्याओं के समाधान और नई योजनाओं के प्रचार-प्रसार के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. #BhagirathChoudhary #AjmerVisit #CentralAgricultureMinister #FarmersMeeting #AgricultureSchemes #RajasthanNews #AjmerFarmers #AjmerUpdates #FarmersIssues #AgricultureMinister