Bhanwari Devi Murder Case: फिर सुर्खियों में क्यों आया भंवरी देवी हत्याकांड? | HC | Pension | Latest

  • 14:00
  • प्रकाशित: सितम्बर 13, 2025

 

Bhanwari Devi Muder Case: राजस्थान और पूरे देश में भंवरी देवी अपहरण और हत्याकांड का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. 23 साल पहले हुए भंवरी देवी कांड में कई मोड़ आए. जबकि हत्याकांड मामले में दोषियों को सजा भी सुनाई गई है. लेकिन जोधपुर CMHO आज तक ANM भंवरी देवी को मृत मानने को तैयार नहीं है. वहीं जोधपुर हाई कोर्ट ने दो साल पहल ही भंवरी देवी के बेटे और बेटियों को पेंशन देने का आदेश जारी किया था. लेकिन अब तक पेंशन चालू नहीं किया गया है.

संबंधित वीडियो