Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। स्कूल टीचर आधी रात एक घर में घुस गया और महिला से छेड़छाड़ की। महिला चिल्लाई तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। फिर क्या था। लोगों ने उसे पकड़ लिया और गली में बिजली के खंभे के बांध दिया। लोगों ने उस शिक्षक की जमकर धुनाई कर डाली। जब वह बेहोश हो गया तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों ने उसे खोला। पानी के छींटे देने पर वह होश में आया। गांव वालों ने उस व्यक्ति की करतूत बताई तो पुलिस उसे गिरफ्तार करके ले गई।